Breaking News

सीए डे के मौके पर चार्टेड एकाउंटेटस को किया गया सम्मानित

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवन 74वां सीए डे मनाया गया, इस अवसर पर संस्थान की ओर से विविध कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें वृक्षारोपण के अलावा कई सदस्यों एवं छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर चेयरमैन आशीष पाठक ने सीए के व्यवसाय के रूप में 30 वर्ष से अधिक सेवाएं दे रहे सदस्यों को सम्मानित किया गया।
आईसीएआई भवन में लखनऊ ब्रांच ऑफ सीआइआरसी ऑफ आसीएआई के चेयरमैन आशीष पाठक ने बताया कि संस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर करीब संस्थान के दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया, वहीं 100 पौधों को वृक्षारोपित किया गया, वो भी इस उद्देश्य के साथ कि लगाये गये इन पौधों की सालभर निगरानी की जायेगी, जिससे वे बड़े हो जायें। श्री पाठक ने कहा कि अक्सर लोग वृक्षारोपण कर भूल जाते हैं, पर यह अभियान तभी सफल है जब लगाये गये वृक्षों की सही मायने लोग देखभाल भी करें। इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि डिजीटल इंडिया आने के बाद आम लोगों के बीच डिजीटल लेन देन काफी बढ़ गया है, ठीक इसी तरह डिजीटल एकाउटिंग के साथ, सरकारी महकमों में डिजीटली ऑडिट भी कराया जाये, जिससे विभागों में सरकारी पैसे के हिसाब में पारदर्शिता लायी जा सके। श्री पाठक ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि चार्टेड एकाउंटेट के पेशे से जुड़े लोगों राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देते हैं। स्थापना दिवस के मौके सीए के व्यवसाय के रूप में 30 वर्ष से अधिक सेवाएं दे रहे सदस्यों को सम्मानित किया, जिसमें सीए राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीए जॉय मुखर्जी, सीए जय विलास दुबे, सीए तुषार कपूर, सीए के लालचंदानी व सीए सुकुल चितांमनी प्रमुख रूप से शामिल थे। श्री पाठक ने बताया कि संस्थान की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 किलोमीटर साइकिलिंग, 75 किलोमीटर पैदल यात्रा, 75 मिनट योगा, 75 किलोमीटर दौड़ आयोजित करायी गयी, जिसमें भाग लेने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ कार्य समिति के उपसभापति सीए आरएल बाजपेयी, सचिव सीए संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष सीए अनुराग पाण्डेय, सीकासा सभापति सीए रवीश चौधरी, सदस्य सीए अंश्ुाल अग्रवाल, सदस्य सीए शशांक मिततल सहित सीए के पाठ्यक्रम से जुड़े छात्रों ने भाग लिया।

 

Check Also

 नाम पर संग्राम? अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के बीच बयानबाजी शुरू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बीते दिनों मुजफ्फरनगर प्रशासन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *