Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है. नवंबर 2021 में भी इसी अदालत द्वारा मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसके बाद सपना चौधरी ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी.
उन्हें सुनवाई के लिए सोमवार को हाजिर होना था लेकिन चौधरी अदालत में हाजिर नही हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई. इस पर अदालत ने कडा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया. उप निरीक्षक फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को शहर के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी.
डांस कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर 3.00 बजे से रात 10.00 बजे तक निर्धारित किया गया था और टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये की दर से बेचे गए थे. सपना के डांस को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग टिकट खरीदे थे. लेकिन सपना रात के 10 बजे तक डांस करने नहीं आई थीं. सपना चौधरी के कार्यक्रम में नहीं आने और उनके पैसे भी वापस नहीं किए जाने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हंगामा किया था.