Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जेएनयू के स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि दो साल से रुकी स्कॉलरशिप मांगने गए तो विश्वविद्यालय के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में जेएनयू में एबीवीपी के अध्यक्ष रोहित शर्मा समेत छह विद्यार्थी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
स्टूडेंट्स का आरोप कहा है कि दो साल से स्कॉलरशिप रुकी हुई है. फेलोशिप न मिलने पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में विद्यार्थियों ने हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने वित्त अधिकारी का घेराव किया तो यूनिवर्सिटी स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने मारपीट की. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स चोटिल हो गए हैं.