लखनऊ, गोंडा। एक अरसे गोंडा में जमीन से जुड़े मामलों में ठगी करने वाले को आखिरकार गोंडा एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर तेज तर्रार अधिकारियों की टीम ने सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों पर अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ही पचास के करीब मुकदमे दर्ज है। इस गैंग से जुड़े और भी लोगों के अभी हत्थे चढऩे की संभावना है। थाना कोतवानी नगर जनपद गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के 33 अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। इसके अतिरिक्त 10 मुकदमें और भी पंजीकृत हुए है।
जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक और सह अभियुक्त सालिक राम सिंह को मुखबिर खास की सूचना पर अम्बेडकर चैराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व. सतीष चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा करा दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुअसं-240/16, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत था। उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ फर्जी जमीन बैनामा कराने के लगभग दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।