Breaking News

आकाश अंबानी के बाद ईशा अंबानी की बारी!

नई दिल्ली। हाल ही में देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी को नई जिम्मेदारी सौंपी. मुकेश अंबानी ने अपनी टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा देते ही बेटे आकाश को पद सौंप दिया है. मुकेश अंबानी ने 27 जून को अपने पद से इस्तीफा दिया. अब खबरों में तेज है कि मुकेश अंबानी बेटी ईशा अंबानी को भी एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिटेल बिजनेस का कारोबार ईशा अंबानी संभाल सकती हैं. ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. ईशा अंबानी द्वारा रिलांयस के रिटेल बिजनेस को संभालने की बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के हवाले से आ रही है. माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी जल्द इस बात की घोषणा भी करने वाले हैं. बता दें ईशा अंबानी वर्तमान में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं. ईशा ने साल 2015 में अपने फैमिली बिजनेस में एंट्री की थी. साल 2018 में उनकी शादी कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ रची थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी दो प्रमुख सब्सिडियरी कंपनियों रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो इंफोकॉम के लिएसक्सेशन प्लान शुरू कर दिया है. जहां वे बेटे आकाश को रिलायंस जियो इंफोकॉम की कमान सौंप चुके हैं वहीं रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी बेटी ईशा को दे सकते हैं. बता दें रिलायंस रिटेल का भारत में करीब 900 अरब डॉलर का बिजनेस है.

Check Also

तो इन कारणों से बनाया गया, प्रो0 पूनम टंडन को गोरखपुर विवि का कुलपति

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय की भौतिक विज्ञान के अध्यक्ष व स्टूडेंट वेल्फेयर की डीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *