Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर में कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय की महिला शाखा ने हर्ष उल्लास के साथ हरियाली तीज मनाई। इस मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं ने हरे रंग की ड्रेस पहनी। हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं ने गायन, वादन व खूबसूरत भजनों के द्बारा एक खूबसूरत समां बना दिया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमिला श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम मेंराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमिला श्रीवास्तव, महासचिव नीलम, प्रदेश अध्यक्ष विभा, मधु सहित सैकड़ों महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जज की भूमिका में श्रीमति ज्योत्सना श्रीवास्तव एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी ने भाग लिया । तीज क्वीन के पुरस्कार का जब ऐलान न्यायाधीश मंडल द्वारा निशा श्रीवास्तव-प्रथम पुरस्कार, मृदुला-द्वितीय पुरस्कार, और पूनम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर मधू श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, संगीता खरे, अनीता श्रीवास्तव, अन्य महिलाओं ने गायन के कार्यक्रम में अपना हुनर दिखाया। वहीं अपने नृत्य से शीला श्रीवास्तव, पूनम, प्रीती श्रीवास्तव और सुधा ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रमिला श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहार हमें नया जोश व उमंग का संदेश देता है। इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला ने कहा कि हमें त्योहार को हंसी-खुशी के साथ मनाया जाना चाहिए। जिससे सभी लोगों को समान रुप से खुशी मिल सके।