Breaking News

सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित, 14 मई से 30 मई को हुई थी परीक्षा

Getting your Trinity Audio player ready...

पटना। 15 जुलाई 2022 को सीए का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा हो गई है. अब छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम को देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मई सत्र के लिए यह परीक्षा देश भर के 192 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 मई से 30 मई 2022 के बीच आयोजित हुई था.
उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर के जरिए लॉग इन करके रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने का जानें तरीका

1. अगर आपने मई में आयोजित सीए फाइनल की परीक्षा दिया था तो इसका रिजल्ट देखने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक को क्लिक करें.
3. इसके बाद अपना लॉग इन क्रेडिशनल यानी कि रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें.
4. फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. यहां से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सीए फाइनल – अंतिम स्तर का कोर्स है. एक बार जब छात्र इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो वह सीए के अंतिम चरण, यानी सीए फाइनल कोर्स में प्रवेश करता है, जिसका रिजल्ट जारी हुआ है.

Check Also

NAAC से A++ प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बना एसजीपीजीआई

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःसंजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *