Breaking News

पैसा और महंत बनने की लालसा में चेले ने किया गुरु का मर्डर

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में महंत राम सहारे दास की बीते शुक्रवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. महंत का शव उनके कमरे में पुलिस को मिला था. पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही थी, जिसमें अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, राम सहारे दास की हत्या उनके शिष्य ने ही की थी.
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी शिष्य ने संत निवास में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया था. इसके बाद गुरु की हत्या कर मौके से 108900 रुपये लेकर फरार हो गया था. हालांकि, अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में शामिल चाकू और मोबाइल को भी बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस ने पैसे भी जब्त कर लिए हैं.
पुलिस को आरोपी ने बताया कि गुरु के पैसे को देखकर उसकी नियत बदल गई थी. इसके साथ ही वह आश्रम की महंती का उत्तराधिकारी बनने का भी ख्वाब भी देख रहा था. इसको लेकर उसने अपने गुरु की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने नाबालिग छात्र को अपने साथ मिला लिया.
अयोध्या के एसपी राजकरण नयन ने बताया कि मुख्य आरोपी अंकित दास ने नाबालिग के साथ मिलकर पूरी घटना की प्लानिंग की थी. यह तय हुआ कि घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग शिष्य घटनास्थल से फरार हो जाएगा, ताकि पुलिस का पूरा शक उसी के ऊपर रहेगा. महंत की मृत्यु के बाद हनुमानगढ़ के संत परंपरा के हिसाब से अंकित दास को महंत बना दिया जाएगा. बाद में पैसे को आधा-आधा बांट लिया जाएगा. इसी प्लान के आधार पर अंकित दास ने इस घटना को अंजाम दिया.
आरोपी अंकित दास ने वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू को भी नाबालिग विद्यार्थी से ही खरीद कर मंगवाया था. पुलिस ने अंकित के अलावा नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया है. आरोपी 2017 से हनुमानगढ़ से जुड़ा था. अंकित दास बिहार के बक्सर का निवासी है.

Check Also

समाज के अंतिम व्यक्ति तक त्वरित न्याय पहुंचाने में फोरेंसिक साइंस का विशेष महत्व-अवनीश अवस्थी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। कानून को बनाए रखने में फॉरेंसिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *