Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कॅामन वेल्थ गेम में यूपी की ओर से भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यही नहीं मुज्जफरनगर की दिव्या काकरान को भी योगी सरकार सम्मानित करेगी. सूत्रों का दावा है कि 50 लाख रुपए भी देने की भी बात कही गई है. हालाकि ये घोषणा नहीं है. बताया जा रहा है कि दिव्या काकरान दिल्ली की ओर से खेलती आई है. लेकिन दिल्ली सरकार ने उसे यूपी का बताकर पल्ला झाड़ लिया था. बताया जा रहा है कि यूपी सरकार यूपी की ओर से प्रतिभाग करने वाले खिलाडय़िों को सम्मान के साथ नौकरी भी देने की बात कही गई है. मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं ट्वीट कर खिलाडय़िों को सम्मानित करने की बात कही है.
रक्षाबंधन के पर्व पर आज रात 12:00 बजे से महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. यह सुविधा 12 अगस्त की रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी यूपी सरकार ने रक्षाबंधन पर मुफ्त में बस सेवा देने की घोषणा पहले ही कर दी थी. इसमें खास बात ये है कि इस बार फ्री बस सेवा 24 नहीं बल्कि 48 घंटे के लिए दी जा रही है. सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आम जनता को कहीं जाना होता है तो सबसे पहले परिवहन निगम के बसों का इस्तेमाल करता है .
आजादी के अमृत महोत्सव पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग की 150 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बसें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से होंगी और प्रत्येक जनपद को 2:00 बजे मिलेंगी. वहीं दूसरी तरफ परिवहन विभाग ने रक्षाबंधन के दिन 48 घंटे के लिए महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के तोहफे का ऐलान पहले ही कर दिया था. आने वाले समय में 60 साल से अधिक उम्र वालों को भी परिवहन विभाग बड़ी सौगात देने वाला है परिवहन मंत्री दयाशंकर ने बताया कि जल्द ही सीनियर सिटिजन को भी बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा. हालाकि ये घोषणा अभी नहीं है. कुछ ही दिनों में इसकी घोषणा होने की बात सामने आई है.