Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। श्रावणी हरियाली तीज महोत्सव के आयोजन के अवसर पर सावन की हरियाली के साथ महिलाएं भी जमकर झूमी, कार्यक्रम में महिलाओं ने जहां कजरी तीज गीत प्रस्तुत किये तो वहीं सावन के गीतों पर मोहक नृत्य भी कर, उपस्थित लोगों की वावाही बटोरी। इसके साथ ही तीज क्वीन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मौका था श्रावणी हरियाली तीज महोत्सव का। कार्यक्रम का आयोजन वैश्य समाज सेवा उप्र हिन्दु महिला मण्डल ने किया था।
भगवान शंकर को समर्पित श्रावणी हरियाली तीज महोत्सव का उदघाटन वैश्य समाज सेवा के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता और जयश्री कम्युनिकेशन की प्रमुख प्रिया गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विघ्न विनाशक भगवान गणेश को अर्पित गणेश वंदना के उपरान्त सावन की कजरी हरे रामा भीजत मोर चुनरिया बदरिया बरसे रे हारी पर साधना, एकता, रश्मि, वन्दना, रेशमा ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। पारम्परिक लोक संगीत से सजे इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में आकर्षण तीज क्वीन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी, जिसमे 30 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम में सावन के गीतों पर परम्परागत हरे रंग की घाघरा चोली तथा साड़ी में सज धज कर आयी बालिकाओं तथा महिलाओं ने फैन्सी ड्रेस, रैम्प वाक तथा डांस प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पारम्परिक सावन के गीतों पर रैम्प वाक करती प्रतिभागियों की मनमोहक अदाओं ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। सावन के सुपर हिट गानों पर डांस प्रतिभागियों ने भी तालियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फैंसी ड्रेस प्रतिभागियों ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस आयोजन में एडवोकेट अंजू गुप्ता, डॉ. रूबी राज सिन्हा, मृदुला भार्गव, नीतू अनीता जयसवाल, सुनीता वैश्य, पूनम वैश्य, ज्योती गुप्ता, पुष्पा गुप्ता (शिमला परिवार), वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनिल गुप्ता की महती भूमिका रही। आयोजन में तीन जजों आयूषी गुप्ता (प्रबन्धक ग्रीनबेरी वर्ल्ड स्कूल), महिला मण्डल अध्यक्ष जयश्री प्रिया गुप्ता, सभासद रूपाली गुप्ता ने विजेताओं के नाम घोषित किये। इस अवसर पर संस्था के अध्य़क्ष तथा मुख्य आयोजक राजेन्द्र गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान शिव तथा माता पार्वती के दाम्पत्य जीवन में प्रेम, समर्पण, सम्मान, सहयोग तथा त्याग की भावना से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने अंदर उपरोक्त गुणों का विकास करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। वैश्य समाज की बहनों ने हरियाली तीज से जुड़ी कथाओं का श्रवण करने के साथ ही सावन के गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को भी झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर साधना मिश्रा, एकता गुप्ता, रश्मि गुप्ता, दीपमाला, भव्या आहूजा, रूचि छत्रि, अल्का गुप्ता, अनन्य गुप्ता, संध्या गुप्ता, साधना कपूर, अंजलि अरोड़ा, रोशनी गुप्ता, रश्मि आनन्द, किरण गुप्ता, सतनाम कौर, अमृता सहगल, शिखा सहगल, वान्या गुप्ता, कंचन, स्वर्णिम गुप्ता, पूनम बिष्ट, वंदना सहगल, इरा मित्तल, उमा साहू, जया आहूजा व रेशमा निगम आदि महिलाओं ने भाग लिया।