नई दिल्ली। दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां 10वीं की एक छात्रा को तीन लडक़ों ने कार में बैठाया और गाजियाबाद तक चलती कार में गैंगरेप को अंजाम देते रहे. यही नहीं, आरोपितों ने लडक़ी के साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए और अपने इन कारनामों का वीडियो भी तैयार किया. इस दौरान लडक़ी चीखती रही, चिल्लाती रही, लेकिन हैवानों को कोई फर्क नहीं पड़ा. तीनों लडक़ों की दरिंदगी की भूख जब कम हुई, तो लडक़ी को दिल्ली में ही सडक़ पर फेंक कर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने लडक़ी को जबरदस्ती शराब पिलाकर बेसुध कर दिया था.
ये पूरा मामला वसंत विहार थाना इलाके का है. जहां आरोपितों ने लडक़ी को शराब पिलाकर कार में वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली से गाजियाबाद तक सडक़ पर कार को घुमाते हुए बच्ची के जिस्म को नोचते रहे. उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए और इस पूरी घिनौनी वारदात को कैमरे में भी कैद करते रहे. पुलिस एफआईआर के मुताबिक, पीडि़त ने बताया कि 6 जुलाई को वो अपनी सहेली के घर मोतीबाग गई थी. रात में लौटते समय वसंत गांव मार्किट के पास 2 लडक़े मिले जो उसे घूमने के बहाने साथ ले गए. इसके बाद उन दोनों ने अपने एक तीसरे दोस्त को बुलाया जो वैगनआर कार लेकर आया. पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पिला दी और वारदात को अंजाम दिया.
छात्रा का आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. गाजियाबाद से दोबारा वे दिल्ली पहुंचे और यहां पीड़िता को कार से उतारकर फरार हो गए. पीड़ित खुद थाने में पहुंची और पूरी बात बताई. जिसके बाद वसंत विहार पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Check Also
सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों का जल्द हो निपटारा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वेबसाइट पर डाला जाए डाटा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विधान सभाओं और संसद के सदस्यों के खिलाफ …