Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। पायनियर मोंटेसरी स्कूल 12 सितंबर को हर साल स्कूल के संस्थापक प्रोफेसर पूरन सिंह की याद में फाउंडर डे के रूप में मनाता है। इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न शाखाओं में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आज प्रतियोगितााओं के प्रथम दिन प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस विथ राइम्स, कक्षा १-२ के बच्चों के लिए ऑरिगेमी ( पेपर फोल्डिंग एक्टिविटी ) और सीनियर छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता “जीवन में गणित का महत्व,” विषय पर आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता का आयोजन पायनियर स्कूल की जानकीपुरम शाखा में किया गया। जिसमे पायनियर स्कूल की 15 शाखाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ब्रजेन्द्र सिंह सहित शर्मिला सिंह एवं प्रिंसिपल फराह काज़मी उपस्थित थी। स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों के टैलेन्ट की सराहना की।प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के रूप में मयंक रंजन एवं आभा भरत शाह उपस्थित रहे। इसी क्रम में कल यानि 9 सितम्बर को विकास नगर शाखा में नुक्कड़ नाटक , योगा डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगीं। प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार 12 सितम्बर को हेड बिल्डिंग पायनियर मोंटेसरी स्कूल एल्डेको उद्यान -1 बंगला बाजार में फाउंडर डे के रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन पर दिए जायेंगे।