Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में मानव अंगदान और युवा महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से गठित आलंबन संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने ट्रस्ट के सदस्यों को अंगदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया और इस विषय को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की, इसके साथ ही संस्था के उद्देश्य-पत्र का भी विमोचन किया।
राज्यपाल ने कहा कि अंगदान से न केवल बीमार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज में मानवता और संवेदनशीलता का संदेश भी प्रेषित करता है। उन्होंने इस विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने छोटी-छोटी प्रेरक लघु फिल्मों के निर्माण का सुझाव देते हुए कहा कि इन फिल्मों को बड़े सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में दिखाया जाए, ताकि लोग अंगदान के महत्व और इससे जुड़े तथ्यों को समझ सकें। राज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि अंगदान को लेकर समाज में फैली धार्मिक मान्यताओं और भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज को यह समझाने की जरूरत है कि अंगदान से कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि यह जीवन बचाने का एक पुनीत कार्य है। उन्होंने बताया कि धार्मिक एवं सामाजिक मान्यताओं को सकारात्मक दिशा में परिवर्तित करने के लिए प्रभावी संवाद और जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए। राज्यपाल ने अंगदाताओं को सम्मानित करने के साथ ही अस्पतालों के माध्यम से अंगदाताओं और अंग प्राप्तकर्ताओं को बुलाकर उनके अनुभव साझा करने और जागरूकता फैलाने का भी सुझाव दिया।
राज्यपाल ने कहा कि मरीजों और समाज में संवेदनशीलता की भावना पैदा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह भावना जागृत करने के लिए ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए जाएं, जहां किसी व्यक्ति की जान बचाकर उनके परिवार को अनाथ होने से रोका गया हो। इससे लोग भावनात्मक रूप से प्रेरित होकर अंगदान के लिए आगे आ सकते हैं। राज्यपाल ने आलंबन संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए ट्रस्ट के सदस्यों को इस दिशा में निरंतर कार्य करने और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण में भी सहायक होगी। विदित है कि आलंबन संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र किशोरियों तथा युवा महिलाओं के स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में तथा उनकी स्वास्थ्य समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिए समाज में लोगों को शिक्षित करना तथा उनमें जागरूकता फैलाना है। बालिकाओं व महिलाओं को एनीमिया, यौन स्वास्थ्य, कुपोषण और मानसिक स्वास्थ्य जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं के कारण उनके शारीरिक और मानसिक विकास में रुकावट आती है। इसके अलावा, युवा लड़कियों में आयरन की कमी, स्वच्छता, रोजगार से संबंधित कौशल, और परिवार कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने की भी आवश्यकता है। महिलाओं और युवतियों की इन सब जरूरतों को समझते हुए उनके स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए आलंबन संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यगण सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। संस्था के कुछ सदस्य पहले से ही अंगदान के क्षेत्र में गुजरात में सक्रिय रहे हैं तथा अपने योगदान द्वारा सैकड़ो लोगों को नयी जिंदगियां देने में सफल भी रहे हैं. वहीं से प्रेरणा लेकर यह संस्था स्थापित की गयी है। इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त (से.नि.) संदीप कुमार, अध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी विभाग, एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ डॉ. नारायण प्रसाद, प्रोफेसर प्रसूति एवं स्त्री इरोग विभाग केजीएमयू डॉ0 सुजाता देव, जनसंपर्क अधिकारी फैसल खान, कंसलटेंट फिजिशियन राजभवन लखनऊ डॉ. नरेंद्र देव सहित अन्य चिकित्सकगण एवं आंलबन संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।