Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। भारत में कोरोना फिर से डरा रहा है. पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये फरवरी के बाद पहला मौका है, जब 24 घंटों के भीतर इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में 13 लोगों के मौत की भी खबर है. हालांकि बीते चौबीस घंटों में 13,029 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 88 हजार के ऊपर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 17,336 से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं, जोकि कोरोना के एक बार फिर से उभरने का स्पष्ट संकेत है.
भारत में कोरोना के ये हैं आंकड़े…
पिछले 24 घंटों में 17,336 नए मामले सामने आए
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 88,284 है
सक्रिय मामलों की दर 0.20 प्रतिशत है
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.59 प्रतिशत हैबीते चौबीस घंटों में 13,029 लोग स्वस्थ हुए, अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,27,49,056 है
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.32 प्रतिशत है
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 3.07 प्रतिशत है
अब तक 85.98 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 4,01,649 जांच की गई
टीकाकरण के ये हैं आंकड़े
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 196.77 करोड़ (1,96,77,33,217) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,54,91,739 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.61 करोड़ (3,61,10,152) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी. नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.59 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 13,029 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढक़र 4,27,49,056 हो गई है.