Getting your Trinity Audio player ready... |
पिछले कुछ अरसे से पीएफआई का नाम काफी चर्चा में है। देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप इस संगठन पर लगते रहे हैं। हाल ही में एनआईए ने राष्टï्रीय स्तर पर छापेमारी करते हुए कई जगहों से इसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यूपी के भी एक जिले से इसके सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। जिस जिले से गिरफ्तारी हुई है वह जिला काफी संवदेनशील माना जाता है। पिछले कुछ दिनों से इस जिले के हाकिम एक खास तरह के घास उगाने को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन उनके जिले में आतंकी खरपतवार पैदा हो रहे हैं इसकी उनको भनक तक नहीं लगी। वैसे यह पहला मामला नहीं है कि इस जिले से संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई हो, समय-समय पर इस इलाके से गिरफ्तारियां होती रहती हैं। लेकिन लगता नहीं है कि स्थानीय प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है क्योंकि ज्यादातर गिरफ्तारियां स्थानीय पुलिस ने कम दूसरी जांच एजेंसियों ने की हैं। फिलहाल इस जिले के हाकिम अब शीर्षासन को लेकर चर्चा में हैं और उनका जिला संदिग्धों को लेकर….