Breaking News

जिलाधिकारी ने कक्षा-7 की छात्रा से किया वायदा निभाया

लखनऊ/बहराइच। जिले के बाल शिक्षा निकेतन में कक्षा 7 मंे पढ़ने वाली एक छात्रा का चेहरा समय खुशी दमक उठा जब जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने उसे अपने कार्यालय बुलाकर नयी साइकिल भेंट की। डीएम के हाथों साइकिल पाकर पर उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। दरअसल विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उसकी साइकिल कहीं खो गयी थी, तब उस छात्रा ने डीएम से रोकर अपनी फरियाद सुनायी थी, जिसके बाद डीएम ने छात्रा को नयी साइकिल देने का वायदा किया था।
जानकारी के अनुसार विगत 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इन्दिरा गॉधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसमें स्कूली बच्चे, जिले नागरिक व अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जिलाधिकारी जब लौट रहे थे, तो देखा कि एक छात्रा किनारे खड़ी बुरी तरह रो रही थी, डीएम ने पास जाकर उससे पूछताछ कि तो उसने बताया कि उसका नाम तेजस्वी श्रीवास्तव है वह बाल शिक्षा निकेतन कक्षा सात में पढ़ती है, कार्यक्रम में भाग लेने आयी थी, उसने अपनी साइकिल स्टेडियम के प्रांगण में खड़ी कर दी थी, और काफी ढंूढने के बाद भी अब नहीं मिल रही है। छात्रा की पीड़ा जानकर डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने कहा कि बेटी साइकिल खोने पर तुम दिल छोटा मत करो, मै तुम्हें नई साइकिल दिलाउंगा। अपने वायदे को निभाते हुये आज जिलाधिकारी ने शिक्षक अजय सिंह व अपने नाना के साथ आयी छात्रा तेजस्वी श्रीवास्तव पुत्री सर्वाेत्तम श्रीवास्तव को नई साईकिल सौंप दी। साईकिल का हैण्डल थामते ही छात्रा का चेहरा खिल उठा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र व डीएचआईओ बृजेश सिंह भी मौजूद रहे।

 

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *