लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल के मैनेजर हाजी शिराजउद्दीन ने अपने स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ तिरंगा फहराया, इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रगान के बाद ने जश्न ए आजादी पर आधारित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल के बच्चों ने स्कूल से इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया ऐशबाग ईदगाह के आज़ादी मेला पहुंच कर वहां भी कई कार्यक्रम पेश किये।
इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बच्चों को इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा ये नन्हें मुन्ने बच्चे हमारे देश का भवीष्य है इनकी शिक्षा और अच्छे संस्कार देने की ज़िम्मेदारी मां बाप के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों की भी है। अन्त में स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को गिफ्ट दे कर उनका हौसला बढ़ाया और आजादी की मुबारकबाद दी।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …