Breaking News

शिक्षक गढ़ते हैं देश का भविष्य: एचएन जायसवाल

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। राजधानी के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में शुमार किए जाने वाले बाल निकुंज इंटर कॉलेज में आज छात्रों व छात्राओं को उनके परीक्षाफल का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक भी मौजूद रहे। परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाल निकुंज स्कूल के एमडी एचएन जायसवाल ने शिरकत की। आपको बताते चलें कि विद्यालय की पांच ब्रांचों में लगातार दो दिनों से परीक्षाफल वितरण का कार्य किया जा रहा है। कल नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के छात्रों को रिजल्ट देने के साथ ही अपनी-अपनी कक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट को पुरस्कृत भी किया गया। आज भी कक्षा छह से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल का वितरण किया गया। प्रत्येक कक्षा के टॉप टेन बच्चों सूची बनाई गई इन बच्चों को एमडी श्री जायसवाल के हाथों पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर बोलते हुए विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल ने कहा कि विद्यालय की चाहरदीवारी में देश के भविष्य का निर्माण होता है। वे शिक्षक ही हैं जो किसी भी देश के भविष्य को गढ़ते हैं। देश का भविष्य क्या होगा, ये बच्चों को मिलने वाली शिक्षा पर निर्भर करता है। इसलिए बाल निकुंज परिवार अध्ययनरत बच्चों को सिर्फ शिक्षित ही नहीं करता है बल्कि वो उनको संस्कारवान बनाने का भी प्रयास कर रहा है। हमारा मकसद शिक्षा के माध्यम से शिक्षित समाज के निर्माण के साथ ही एक संस्कारवान और संवेदनशील समाज की रचना में अपना सहयोग देना है। हम इसी दिशा में प्रयासरत है।

अपडेट हुई कम्प्यूटर लैब और लाइब्रेरी

इस अवसर पर श्री जायसवाल ने बताया कि मौजूदा दौरा में तकनीकी का शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसलिए स्कूल के बच्चों को तकनीकी के नवीनतम ज्ञान से रूबरू कराने के लिए स्कूल की कम्प्यूट लैब को अपडेट किया गया है। विद्यालय की इस प्रयोगशाला में कई नए वर्जन के कम्प्यूटर लगाए गए हैं, जिससे बच्चों को तकनीकी रूप से दक्ष होने में सहायता मिलेगी। वहीं आज के दौर में भी पुस्तकालयों की अहमियत को कम नहीं आंका जा सकता है। इसलिए स्कूल में जरूरत के हिसाब पुस्तकों का संकल्न किया गया। खास बात यह है कि आज के दौर में जब लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं ऐसे में बच्चों में अध्ययन की ललक बनी रहेगी। इसके अतिरिक्त जिन पुस्तकों का मूल्य बहुत अधिक होता है और कई बार चाहकर भी बच्चों के अभिभावक बच्चों को इस तरह की किताबें उपलब्ध नहीं करा पाते हैं, ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों को भी इस पुस्तकालय से अपनी शिक्षा पूरी करने में सहायता मिलेगी और कोई बाधा सामने नहीं आएगी।

डिजिटल लाइब्रेरी की भी तैयारी

विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल ने बताया कि स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी का काम भी तेजी से चल रहा है। जिससे एक वक्त में कई स्टूडेंट किसी अच्छी किताब का अध्ययन कर सकें और उनको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

सजग है विद्यालय प्रशासन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच श्री जायसवाल ने सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि विद्यालय प्रशासन इस मामले में एक्शन मोड में है। जिस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण होना चाहिए उनके वैक्सीनेशन का वेरीफिकेशन किया जा चुका है। इसके साथ ही स्कूल के समस्त स्टॉफ का भी टीकाकरण हो चुका है। स्कूल प्रशाासन द्वारा सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन का अक्षरश: पालन किया जा रहा है।

 

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *