Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की आगामी 24 जुलाई को प्रस्तावित प्रदेश कार्यसमिति बैठक के आयोजन के लिए तैयारी बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । लखनऊ के जिलाध्यक्ष आकाशदीप गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष गौरव महेश्वरी ने विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि उप- मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गिरीश सांघी एवं राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के समस्त जिलों के पदाधिकारी, महिला एवं युवा इकाई सहित इस महत्त्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे। प्रदेश कार्यसमिति बैठक अग्रसेन विद्यालय, मोतीनगर, लखनऊ में आयोजित की जा रही है । तैयारी बैठक में राष्ट्रीय संगठन मन्त्री श्रीमती रीटा मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी, कैलाश गुप्ता, अरविन्द जायसवाल, राहुल गुप्ता, संगमलाल गुप्ता, विजित गुप्ता, अंकित गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।