Breaking News

दुनिया पर मंडरा भूकंप का खतरा, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद सभी को यह डर सताने लगा है क्या दुनिया के बाकी देशों में इस तरह के झटके देखने को मिल सकते हैं। इस डर और चर्चा के बीच डेनमार्क और ग्रीनलैंड के राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक सीनियर रिसर्चर ने कहा है कि जब कभी भी ताकतवर भूकंप आते हैं तो पूरी दुनिया में उसके फैलने का डर रहता है।
टीआरटी वल्र्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीनलैंड केएनआर ब्रॉडकास्टर के अनुसार, सीनियर रिसर्चर टीना लार्सन ने कहा कि तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद डेनमार्क और ग्रीनलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने कहा कि जब कभी इतना शक्तिशाली भूकंप आते हैं तो सॉलिड पृथ्वी के माध्यम से झटके उस क्षेत्र से यात्रा करते हैं जहां भूमिगत विस्थापन हुआ होता है। यही वजह है कि तुर्की के बाद रूस, अर्जेंटीन और ताइवान में भी झटके महसूस किए गए हैं।
सोमवार तडक़े आएं भूकंप के झटकों के बाद इटली के एक भूकंप विज्ञानी ऐलेस्सैन्द्रों ने दावा किया है कि विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की 10 मीटर नीचे खिसक गया है। भू-विज्ञानी ने दावा किया है कि भीषण भूकंप ने तुर्की और सीरिया के बीच की सीमा पर एक नई फॉल्ट लाइन को एक्टिव कर दिया जिसकी वजह से वहां की जमीन 10 मीटर तक नीचे खिसक गई है।
तुर्की में सोमवार तडक़े आए विनाशकारी भूकंप की वजह से अब तक 8000 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप के तगड़े झटकों के बाद तुर्की में हजारों की संख्या में इमारतें जमींदोज हो गई हैं। तुर्की की सरकार ने देश में इमरजेंसी घोषित कर दी है। राहत व बचाव के लिए तुर्की के साथ-साथ दुनिया के कई देशों की टीमें पहुंची हुई हैं।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *