लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज में रक्षा बंधन पर्व मनाया इस अवसर पर क्षेत्र की बहनों ने अपने मंत्री भाई को राखी बांध खुद को जहां गौरवान्वित महसूस किया तो वही बहनों से राखी बंधवाने के बाद मंत्री ने उनको यथासंभव उपहार भी भेंट किया।
रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर मुट्ठीगंज स्थित अपने कार्यालय परिसर में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आयी बहनों ने तिलक लगाकर मंत्री नन्दी के कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। बहनों ने अपने मंत्री भाई के कलाई पर राखी बांध कर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर बहनों ने रक्षासूत्र बांधने के साथ ही उनकी तरक्की की कामना करते हुये आशीर्वाद भी दिया। बहनों से राखी बंधवाने के बाद मंत्री नन्दी ने बहनों को उपहार भी दिया और बहनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। मुट्ठीगंज कार्यालय में राखी बंधवाने के बाद मंत्री नन्दी पुलिस लाइन पहुंचे जहां सैकड़ों महिला आरक्षियों ने मंत्री नन्दी की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर जिलाधिकारी प्रयागराज के साथ ही एसएसपी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश की बहनों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है। गुंडों, बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। ताकि बहनें बिना किसी डर के घर के बाहर आ-जा सकें।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …