Breaking News

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनता से पूछा उनका कुशलक्षेम

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। प्रदेश के उद्यान, कृषि-विपणन, कृषि-विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कुशलक्षेम कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद रायबरेली में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। मंत्री द्वारा आज कुशलक्षेम कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह से शाम तक जनपद रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के तरुखा बाज़ार तेरुखा, नरपजगंज भीरा गोविंदपुर, कुडवल चौराहा, वरस, एहार, खरगपुर सौताना, लोदीपुर उतरवा आदि ग्राम सभाओं में जाकर वहां के लोगो से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मंत्री ने भ्रमण के दौरान किसानों के बीच गए और उनके द्वारा लगाई जा फसलों की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से फसलों के बीज से लेकर कटाई तक कार्याे में किसी प्रकार की समस्या तो नही आ रही है इसके बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की हर संभव मदद कर रही है। किसानों के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार के अनुदान दे रही है। उन्होंने किसानों को औद्यानिक खेती करने की सलाह दी। उन्होंने औद्यानिक खेती के फायदों के बारे में विस्तार से किसानो को बताया।

Check Also

लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास बड़ा हादसा होने से टला, जानिए कारण

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास बड़ा हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *