Breaking News

मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ जनपद में लामार्टिनियर ब्वायज स्कूल मैदान में आयोजन के साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित किया गया। प्रदेश मे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।
मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार खन्ना वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रीमती गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव, परिवहन तथा संजय कुमार, प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम उपस्थित रहे। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सड़क दुर्घटना के ऑकड़ों के बारे में बताया कि सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मृत्यु 18 से 35 वर्ष के युवाओं की होती है, जो सड़क दुर्घटनाओं में कुल मृत्यु का 52 प्रतिशत है। छात्र इससे सबक लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों का अपने जीवन में पालन करें तथा सड़क पर पैदल चलने पर भी दॉये और बॉये देखकर चले। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपने जीवन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को पालन करने के साथ-साथ अभिभावकों एवं अपने आस-पास लोगों को भी पालन कराये जाने के लिए आग्रह करें। इसके साथ-साथ उनके द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सुधारों के बारे में नये आयामों को खोजे जाने में भी रूचि दिखानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करें तथा जब वाहन चला रहे हैं, तब मोबाइल का प्रयोग न किया जाय। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, उसी तरह वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। मानव श्रृंखला का अर्थ एक से दूसरे तक विचारों को आगे लेकर जाना है। सड़क सुरक्षा के नियमों को छात्र जीवन में ही सिखाये जाने पर बल दिया गया। मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाथ में हाथ मिलाते हुए उपस्थित जन समूह एवं छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गयी। मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर तथा सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण के आयोजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रत्येक जनपद में छात्रों सहित लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *