Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत जीएसआरएम मेमोरियल पीजी कालेज निकट भदोही, नारायनपुर-फतेहगंज मार्ग, लखनऊ’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 370वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ सक्रिय कार्यकर्ता सुरेन्द्र यादव एवं श्रीमती परमेश्वरी यादव ने अपने पुत्र के उज्जवल भविष्य के लिए भेंट किया। उमानंद शर्मा ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षिक शिक्षिकाओं को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की। इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ज्ञान दान आज का युग धर्म है। श्रीमती ऊषा सिंह एवं उमेश कटियार ने भी अपने विचार रखे, तथा संस्थान के प्राचार्य डॉ. प्रदीप शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया। इस अवसर पर के संस्थान के संस्थान के निदेशक एस.के. सिंह, प्रबन्धक डॉ. मनोज कुमार प्राचार्य डॉ. प्रदीप शर्मा, विभागाध्यक्ष श्रीमती चन्द्र बाला बाजपेयी, गायत्री परिवार के उमानन्द शर्मा, श्री उमेश कटियार, श्रीमती ऊषा सिंह, के अतिरिक्त छात्र छात्रायें शिक्षिक-शिक्षिकायें एवं अधिकारीगण मौजूद थे।