Breaking News

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने मानाया तिरंगा उत्सव

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में लोगों के मन में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूवात की गयी, जिसमें प्रदेश के हर जिले में प्रशासनिक विभागों, शिक्षण संथानों, सामाजिक व राजनैतिक संगठनों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भक्ति व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी संस्थान भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में आज राजधानी के जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने भी विभूति खण्ड स्थित कार्यालय में तिरंगा उत्सव में देश भक्ति के कार्यक्रम के साथ 21 सौ लोगों को तिरंगा वितरित किया।तिरंगा उत्सव का उदघाटन करते हुए जीवन ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश के गौरव का प्रतीक है, यह देश की एकता अखण्डता को प्रदर्शित करता है। संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा मुहिम की शुरूवात की है, जिसको जो जन-जन और घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा, संस्था द्वारा इसी उद्देश्य से आज 21 सौ लोगों को तिरंगा भेंट किया गया है। श्रीमती सिंह ने कहा कि इससे लोगों में देश के प्रति जागरूकता आएगी तो वहीं लोगों के मन में देश के लिए समर्पण का भाव भी पैदा होगा। समारोह में मुस्कान नेए मेरे वतन के लोगों गीत को सुरीले अंदाज में सुनाकर लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत की। धीरेन्द्र प्रताप ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया, मानसी ने सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा गीत को सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति की अलख जगाई। इस अवसर पर जीवन ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और सच्चिदानंद द्विवेदी ने भी विचार व्यक्त किये।

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *