Breaking News

नियम विपरीत तबादले निरस्त न हुये तो स्वास्थ्यकर्मी ने ले सकते हैं बड़ा फैसला

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। स्थानांतरण नीति के विरुद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के तबादले को लेकर विभाग के कर्मचारी संगठनों का गुस्सा शान्त होने का नाम नहीं ले रहा है, कार्य बहिष्कार के तीसरे दिन विभिन्न कर्मचारी स्वास्थ्य संगठनों ने तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया। संगठन के प्रांतीय महामंत्री अतुल मिश्रा व अध्यक्ष सुरेश रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से गलत तरीके से किये गये तबादलों को निरस्त करने की माग की है। कर्मचारी संगठन ने यह चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांग नही मानी जाती है तो, 30 जुलाई तक ऐसे ही कार्य बहिष्कार किया जायेगा, उसके बाद बड़े आन्दोलन का निर्ण लिया जायेगा।
आज राजधानी के सिविल अस्पताल में सभी प्रांतीय पदाधिकारियों ने अस्पताल में गेट मीटिंग कर नीति विरुद्ध स्थानांतरण का विरोध जताया, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 के आवाहन पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार करके अपना विरोध जताया। इस नीति विरुद्ध स्थानांतरण के विरोध में स्वास्थ्य महकमे के सभी संवर्गो के स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुये। जिसमें प्रदेश के सभी चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही फील्ड में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने भी सुबह 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य महानिदेशालय ने नियम विपरीत तरीके से मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारी के साथ ही विकलांग और विकलांग आश्रित दांपत्य नीति के तहत 2 वर्ष से कम सेवा अवधि वाले स्वास्थ्यकर्मियों का तबादला कर दिया था, जिसके खफा विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थकर्मी एकजुट होकर इसका विरोध करने लगे हैं, इसके साथ ही तबादलों में नियमों को अनदेखा कर किये सभी तबादलों को निरस्त करने की मांग में जुट गये। वहीं लखनऊ में बलरामपुर चिकित्सालय में सुभाष श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, उधर सिविल अस्पताल में प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। रानी लक्ष्मी बाई चिकित्सालय में जीएम सिंह के नेतृत्व में कार्यबहिष्कर किया। सीएचसी सरोजनीनगर में सतीश के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही लोहिया अस्पताल में डीडी त्रिपाठी सहित विभिन्न अस्पतालों में पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर विरोध जताया है।

Check Also

कुलपति ने दी, राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर लॉन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *