Breaking News

अवैध रूप से आरा मशीन चलती मिली तो अधिकारियों की खैर नहीं- वन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान मंत्री अरूण कुमार सक्सेना ने विभागीय बैठक के दौरान अधिकारियों को दो टूक कहा कि अधिकारी अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों के खिलाफ जांच करें और उनको सीज करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिस जनपद पर अवैध रूप से आरा मशीन चलती हुयी मिलेगी उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध कटान को रोकने के लिए कॉल सेंटर का गठन करें तथा कॉल सेंटर के माध्यम से आई सूचना पर एक हफ्ते में कार्रवाई करें। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित पौधों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वर्तमान में अपेक्षा से कम वर्षा हो रही है इसलिए पौधों के सिंचाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही जो पौधे सूख गए है उनके स्थान पर नए पौधों का रोपण प्राथमिकता से कराया जाये। समय-समय पर विभागीय अधिकारी अन्य विभागों द्वारा रोपित पौधों का स्थलीय निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट उनकों भी उपलब्ध कराते रहें। वन मंत्री ने बैठक में कहा कि कुकरैल वन क्षेत्र में कुकरैल नाइट सफारी की स्थापना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है इस परियोजना को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जाये। नाइट सफारी की स्थापना के संबंध में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सलाहकार एवं सेट्रल जू अथॉरिटी नई दिल्ली की नियमावली एवं गाइडलाइन के अनुसार मास्टर प्लान व मास्टर ले आउट तैयार कराया जाये। नाइट सफारी की संभावित विंग के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागीय जांच में अधिकारी तेजी लाएं और गंभीर प्रकरणों पर तुरन्त एक्शन लें तथा रिपोर्ट हमकों भी उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मनोज सिंह ने समीक्षा के दौरान जनपद ललितपुर के डीएफओ को कार्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

प्रदेश में स्थापित होगा भारत का पहला मॉडल केज-फ्री अंडा उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *