Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय के अभिनव प्रयासों का ही नतीजा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में अब सात समंदर पार से छात्र शिक्षा लेने आयेगें। विवि ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में विदेशी छात्रों के प्रवेश की शुरुआत कर दी है। इसी के साथ छात्र यहां अध्ययन के दौरान एक दूसरे देशों की संस्कृति से भी रूबरू हो सकेगें। प्रवक्ता ने बताया कि विवि में इस साल 76 से अधिक देशों से 1465 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
विवि के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह से विदेशी छात्र छात्रों का आगमन प्रारम्भ हो चुका है। प्रवेश के पहले दिन, नाइजीरिया, म्यांमार, नेपाल, बोत्सवाना जॉर्डन, इथियोपिया और कई अन्य देशों के छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय में पहुंचे। विश्वविद्यालय ने इन छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया है और उनके करियर सम्बंधित काउंसलिंग किया। प्रवक्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को विशेष रूप से तैयार किये गए अंतर्राष्ट्रीय छात्रावासों में रखा जा रहा है जहाँ उन्हें अत्याधुनिक आवास व्यवस्था प्रदान की जायेगी। वहीं विवि के प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन और नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय, एक समावेशी और विश्व स्तर पर उन्मुख सीखने का माहौल बनाने के लिए समर्पित है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों की आमद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक समुदाय को समृद्ध करती है, साथ ही सांस्कृतिक आचार विचार सीखने को बढ़ावा देती है। वहीं कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि हमने अपनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ढांचे में वैश्विक शिक्षा प्रदान करने के लिए अपना तंत्र विकसित किया है। विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों की समग्र शिक्षा के लिए विभिन्न कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के वैश्विक आयाम को सशक्त करना हमारा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि एलयू सभी विदेशी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करता है और विश्वविद्यालय के विविध और जीवंत परिसर में उनकी शैक्षणिक यात्रा और योगदान को देखने के लिए तत्पर है। छात्रों के विविध समूह ने बीए, बीएससी, बीकाॅम, बी.बी.ए., बी.सी.ए., एमएससी और पीएचडी डिग्री कार्यक्रमों सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है। प्रवेश प्रक्रिया इस महीने के अंत तक जारी रहेगी। इस साल 76 से अधिक देशों से 1465 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं विवि की डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन बताया कि विदेशी छात्र और छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि हमारा ध्यान उन्हें एक ऐसी शैक्षिक प्रणाली में शामिल करने पर है जो भारतीय मूल्यों में निहित वैश्विक परिप्रेक्ष्य को महत्व देती है। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और छात्र मामलों के निदेशक प्रोफेसर आर पी सिंह के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए विदेशी छात्रों द्वारा दिखाया गया उत्साह वास्तव में प्रेरणादायक है। लखनऊ विश्वविद्यालय उन्हें एक विश्व स्तरीय शैक्षिक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो सांस्कृतिक विविधता का पोषण करता है और वैश्विक संबंधों को बढ़ावा देता है। ऑफिस फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स उन्हें भारतीय परिवेश में अनुकूलित होने के लिए पूरी तरह से तत्पर और तैयार है।