Breaking News

दिग्गी राजा ने साधा आजाद पर निशाना

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी छोडऩे के करीब दो महीने बाद गुलाम नबी आजाद के सुर कुछ बदले हुए नजर आ रहे हैं. रविवार को उन्होंने पार्टी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे. वहीं अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आजाद के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपको क्या नहीं दिया लेकिन आप उसे छोड़ कर चले गए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘शुक्रिया भाई जान. लेकिन फिर कांग्रेस छोडऩे की वजह समझ में नहीं आई. जिस कांग्रेस ने आपको क्या नहीं दिया आप उसे छोड़ कर चले गए. आपने ठीक नहीं किया. भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है, क्या आप उसमें शामिल होना चाहेंगे.’ कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में कहा था मैं कांग्रेस से भले ही अलग हो गया हूं, लेकिन मैं उनकी धर्मनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ नहीं था. उन्होंने कहा कि मैं अब भी चाहता हूं कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां खराब नहीं थी.आजाद ने आगे कहा कि हम जिस तरह से पार्टी को मजबूत करना चाहते थे, वो नहीं हो रही थी. हमारी बात नहीं सुनी जा रही थी. कांग्रेस पार्टी रोज कमजोर होती जा रही थी. हम 20 राज्यों से दो राज्यों तक पहुंच गए थे. पार्टी में सिस्टम चलाने का तरीका गलत था. मैं तो अब भी चाहूंगा पार्टी गुजरात और हिमाचल में अच्छा करे तो अच्छी बात क्योंकि आप (्र्रक्क) पार्टी के बस की बात नहीं है.
कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की पार्टी है. वो राज्य को नहीं चला सकती. आजाद ने आगे कहा कि आज अगर पंजाब में चुनाव होगा तो आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा. गुजरात और हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कांग्रेस ही कर सकती है. गुलाम नबी आजाद ने अगस्त के महीने में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा था. अपने पत्र में उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था.

Check Also

सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः किसी भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा के आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *