Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत बीते दिनों पायनियर मोंटसरी स्कूल विकास नगर शाखा में बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया, इस दौरान स्कूल में यातायात जागरूकता संबधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उनको चॉकलेट भेंट की गयी। कार्यक्रम में डीसीपी यातायात रईस अख्तर, ट्रेनिंग मैनेजर पंकज शर्मा तथा एफएम रेडियो मिर्ची के आरजे प्रतीक व स्कूल के प्रबंधक डा. बृजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या डा. अर्चना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पायनियर मोंटसरी स्कूल विकास नगर शाखा में डीसीपी यातायात रियाज अख्तर ने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होनें चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट, बाइक चलाते समय हेलमेट न लगाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। इसके साथ रोड सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग, ट्रैफिक सिग्नल और वाहन चलाते वक्त ध्यान में रखने वाले अन्य नियमो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि अपने मन से करें। सड़क पर यात्रा नियमों का पालन करने से निश्चित रूप से दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क में प्रवेश करने के नियम तथा चलने के नियम, यातायात संकेत, सड़क दुघर्टना के कारण, निवारण के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं स्कूल के प्रबंधक डा. बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत स्कूल में ट्रैफिक की पाठशाला लगायी जा रही है, जिसमें स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है कि सड़क पर हम किस तरह वह यातायात नियमों का पालन कर के स्वयं व दूसरों को दुर्घटना का शिकार होने से बचा सकते हैं। इस अवसर पर ट्रेफिक ट्रेंनिंग पार्क लखनऊ के ट्रेनिंग मैनेजर पंकज शर्मा तथा एफएम रेडियो मिर्ची के आरजे प्रतीक ने भी अपने अंदाज में बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन करने की सीख दी। वहीं विकास नगर शाखा की प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने कहा कि प्रायः देखा गया है कि यूथ सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करता है, और सबसे ज्यादा यही वर्ग दुर्घटना का भी शिकार होता है, अगर अभी से बच्चों में ट्रैफिक नियमों की समझ और इसका पालन करने की आदत पड़ जयेगाी तो हम काफी हद तक दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच जायेगें।