Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। कोरोना के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 19 हजार मामले पूरे देश से सामने आए हैं. चिंताजनक आंकड़ा मौतों से जुड़ा है, पिछले 24 घंटों में 43 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या पूरे देश में सवा लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना के 18,840 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 43 लोगों की मौत भी हुई है.
भारत में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 4.14 प्रतिशत हो गई है. ये डराने वाली बात है. पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से नीचे रहे, तो संक्रमण का स्तर कम रहता है. लेकिन 4 फीसदी से ऊपर पॉजिटिविटी रेट का पहुंचना ये बताता है कि कोरोना मजबूत हो रहा है. इस बीच पूरे देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 1,25,028 तक पहुंच गई है. जनवरी 2022 के बाद सक्रिय मरीजों का ये आंकड़ा सर्वाधिक है.
भारत में अब तक कोरोना की वजह से 5.25लाख लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है. अब तक पूरे देश में 525386 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है.