Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ/बहराइच। भूलेख के सत्यापन, फीडिंग एवं अपलोडिंग कार्य में जनपद बहराइच प्रदेश में अव्वल स्थान आने पर जिलाधिकारी डॉ दिनश चन्द्र ने कर्मचारियों की पीठ थपथपाई है, वहीं रविवार को अवकाश होने के बावजूद जिलाधिकारी तहसील कैसरगंज का औचक निरीक्षण कर पीएम किसान पोर्टल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भूलेख सत्यापन तथा डाटा फीडिंग तथा अभिलेखों की अपलोडिंग कार्य का जायज़ा लिया। अवकाश का दिन होने के बावजूद सम्बन्धित कार्मिकों द्वारा तनमयता के साथ किये जा रहे कार्यों पर जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र ने कर्मचारियों को शबासी दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य को जारी रखें ताकि जिले का कोई भी पात्र किसान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित न रहने पाये।इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने जिले के समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से अभिलेखों के सत्यापन, डाटा फीडिंग व अपलोडिंग कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए त्रुटिरहित डाटा फीड कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे जिले के किसी भी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने में असुविधा न हो। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही द्वारा यह बताये जाने पर कि जनपद में अब तक 04 लाख 22 हज़ार 123 कृषकों के भूलेख का सत्यापन लेखपालों के माध्यम से कराया जा चुका है। जबकि 55 हज़ार 434 किसानों का डाटा पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करा दिया गया है। श्री शाही ने बताया कि भूलेख के सत्यापन, फीडिंग एवं अपलोडिंग कार्य में जनपद बहराइच प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।