Breaking News

मानव कल्याण की भलाई के संदेश के साथ, मनाया गया अलका दास का जन्मदिन

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन एवं चेयरपर्सन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन, श्रीमती अलका दास के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई संदेश देनेवालों का तांता लगा रहा। उनके आवास पर शुभचिंतकों, समाजसेवियों व खेल प्रेमियों सहित अन्य तमाम लोगों ने उनको शुभकामनाएं संदेश देकर उनकी लंम्बी उम्र की कामना की है। इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन, तथा डॉ0 अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास तथा बीबीडी गु्रप की वाइस चेयरमैन सोनाक्षी दास एवं बीबीडी परिवार के सभी सदस्यों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ स्थित हनुमान सेतु मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ एवं भण्डारा तथा विक्रमादित्य वार्ड में कम्बल का वितरण किया गया। कुली संगठन के अध्यक्ष सुरेश यादव ने भी श्रीमती अलका दास के आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्रीमती अलका दास ने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास फाउंडेशन मानव सेवा से निरन्तर जुड़ा है, कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जिस तरह फाउंडेशन ने मरीजों व तीमारदारों के लिये भोजन,एम्बुलेंस सर्दी में ठंड से बचाव के लिय अलाव की व्यवस्था, गरीब और असहाय के लिए जगह जगह कम्बल वितरण, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण भी करता रहा है, उसमें आप सबका सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व सामाजिक सरोकार हमारे रक्त में है। हम मानव कल्याण के रास्ते पर चलने के लिये प्रतिबद्ध है अपने शहर के लोगो के साथ खड़े रहने से आत्मिक संतोष की प्राप्ति होती है यह प्रेरणा हम अपने पूर्वजों से सदैव मिलती रहती है, उंन्होने अपने लोगो से कहा कि सकारात्मक होकर जनसरोकार के मार्ग पर डटे रहे। वही नीरा अस्पताल अलीगंज में श्रीमती अलका दास गुप्ता के जन्मदिन पर मरीजो को फल वितरित किए गए और बीबीडी ग्रुप द्वारा इस मौके पर कम्बल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर धर्म सिंह, सुदरमा सिंह, अरुण गुप्ता, डा0 रेहान खान, सुबोध श्रीवास्तव, राजीव बाजपेयी, अशोक सिंह, अचल मेहरोत्रा, अमित चौधरी, राम मोहन अग्रवाल, प्रिया गुप्ता, वंदना राज अवस्थी, शान बक्शी, वीरेन्द्र तिवारी, अतीक अंसारी, कमलेश गुप्ता, चन्द्रा रावत, सीमा चौधरी, डा0 पी.एस. जायसवाल, नेहाल खान, नवीन बाबा रस्तोगी, सर्वेश अवस्थी, रवि विश्वकर्मा, हसन आब्दी, अजय श्रीवास्तव, वसीम खान, रिषभ गुप्ता, आजाद श्रवण कुमार, अब्दुल्ला, अनूप कनौजिया, महेश राठौर, नीरज गुप्ता, कमल बाल्मीकि, अशोक गुप्ता ताऊ, संदीप अग्रवाल, नृपेन्द्र सिंह, एडवोकेट सतेन्द्र सिंह, सुरेश यादव, के0सरन एडवोकेट, ऊषा गुप्ता, नृपेन्द्र मिश्रा, सहित अन्य लोगों ने श्रीमती दास को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनांए दी।

 

Check Also

शिक्षाधिकारी के जन्मदिन पर गूंजे खुशियों के तराने

Getting your Trinity Audio player ready...   लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राजधानी में पूर्व शिक्षाधिकारी व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *