Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। बढ़ई समाज आजादी के बाद से आज तक राजनीतिक अधिकार नहीं ले पाया है। किसी भी राजनीतिक पार्टी के द्वारा इस समाज के लोगों को लोक सभा राज्य सभा विधान सभा विधान परिषद व किसी भी पद पर ना हीं मनोनीत किया जाता है और ना ही उस जगह के योग्य समझा जाता है। जबकि हम संख्या में उत्तर प्रदेश में 4 प्रतिशत और पूरे देश में 5 प्रतिशत के आसपास है इतनी संख्या के बावजूद यह समाज राजनीतिक भागीदारी नहीं ले पा रहा है। इस समाज का पुश्तैनी कारोबार पतन की ओर जा रहा है, इस समाज के युवा बेरोजगार हो रहे हैं। यह समाज भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। इस समाज की समस्याओं को किसी भी पूर्व सरकारों ने संज्ञान में नहीं लिया। यह बातें अखिल भारतीय बढ़ई महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा ने सहकारिता भवन में आयोजित अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के सामाजिक सम्मेलन में कही।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐलान किया आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में हम उसी पार्टी को वोट करेंगे जो हमें राजनीतिक अधिकार दिलाने का काम करेगी। इस कार्यक्रम का सहयोग करने वाले समिति के पदाधिकारी और दूसरे प्रदेशों से आए हुये सम्मानित पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह पौत्र स्व0 ज्ञानी जैल सिंह पूर्व राष्ट्रपति भारत सरकार ने कहा कि बढ़ई समाज कि संख्या का प्रतिशत लोग मेरा साथ दें तो सत्ता अपनी मुट्ठी मे होगी, उन्होने एक नारा दिया विश्वकर्मा जी की जय और सत्ता मे भागीदारी तय। इस सम्मेलन में, राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष विपिन शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आलोक शर्मा , संरक्षक मा0 इश्वरदीन शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष गया प्रसाद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा संजय शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस इस समेलन मे कार्यकर्तायो को भी सम्मानित किया गया। सम्मेलन में समाज की 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य अतिथि के समक्ष रखा गया। इस महासम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रेम चंद शर्मा व अति विशिष्ट अतिथि डॉ महेश योगी (शर्मा) गौरी शंकर बर्मा विधायक उरई, मनीष गुप्ता राज्य मंत्री, माननीय सुधीर शर्मा वरिष्ठ बीजेपी नेता, अजीत कुमार शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री , एडवोकेट राजेंद्र कुमार शर्मा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन लखनऊ, राम कैलाश शर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर ,राजेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।