Breaking News

त्योहारी सीजन में घटे एलपीजी सिलेंडर के दाम

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। दिवाली माह शुरू हो गया है. उससे पहले दशहरा सहित कई त्योहार ऐसे में सिलेंडर के दाम कम होना वास्तव में राहत भरी खबर है. हालाकि एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. सिर्फ कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में ही कमी आई है. आज से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 25.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हो गया है. आपको बता दें कि हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बदलाव किया जाता है. जिसके बाद होलल, रेस्त्रां मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक घटे हुए दामों को पेट्रोलियम मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिये हैं.


आपको बता दें कि अभी तक दिल्ली में 19 किलो वाला कॅामर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1885 रुपए का मिल रहा था. जिसकी कीमत घटकर अब 1859.5 रुपए रह गई है. वहीं कोलकाता की अगर बात करे तो इस सिलेंडर की कीमत 1995 रुपए थी. जो अब घटकर 1959 रुपए रह गई है. ऐसे ही देश के बड़े शहरों में अलग-अलग रेट पर कॅामर्शियल सिलेंडर मिलेगा. आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर को छोड़ दिया जाए तो पिछले 6 माह से लगातार कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम घट रहे हैं. हालाकि प्राकृतिक गैस लगातार महंगी भी होती जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्राकृतिक गैस की कीमत में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
वहीं आपक बता दें कि घरेलू कंपोजिट सिलेंडर को कई शहरों में मंजूरी मिल गई है. यह सिलेंडर हल्का और बहुत ही सुविधाजनक होता है. गैस कंपनियों ने खासतौर पर गरीब लोगों के लिए यह सिलेंडर लॅान्च किया था. क्योंकि इस सिलेंडर में महज 10 किलो ही गैस आती है. इसलिए इसकी कीमत भी आम सिलेंडर की तुलना में कम होती है. आपको बता दें कि अलग-अलग शहर में इस सिलेंडर की कीमत है. जैसे लखनऊ में ये सिलेंडर महज 649 रुपए में मिल रहा है. वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 739 रुपए रखी गई है. हालाकि सिर्फ इंडेन कंपनी ने ही इसकी डिलीवरी अभी शुरू की है.

 

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *