Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज राजेन्द्र नगर शाखा में विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा बनकर मोहक नृत्य मे प्रस्तुत किया। जिससे देख कर शिक्षकों व अभिभावकों ने खूब सराहना की।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बच्चों के द्वारा ऐसी झांकी और नृत्य प्रस्तुत की जिससे वहां पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को अपने सम्मोहन में बांध लिया। छोटे-छोटे बच्चे जब राधा और कृष्ण के रूप में सजेधजे बच्चे विद्यालय के स्टेज पर दिखाई दिए तो उन पर से किसी भी व्यक्ति की आंखें हटाने का मन नहीं हो रहा था। इस अवसर पर विद्यालय के की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या ने कहा कि स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ ही राष्ट्रीय पर्वो व त्यौहारों के अवसर पर उनको खूब क्रिएटिव एक्टिविटी करने का मौका दिया जाता है जिससे बच्चों को इन सब चीजों की समझ विकसित हो और उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास हो।