Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के जिले की जिम्मेदारी संभालते ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का दौर शुरू हो गया है, वहीं जिले की पुलिस भी तेज तर्रार आइपीएस अधिकारी आकाश तोमर के तेवरों को भांप कर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद जिले में गुडवर्क और इनामिया बदमाशों को दबोचन का दौर शुरू हो गया, जिसके क्रम में जिले की पुलिस ने आठ साल से फरार चल रहे ईनामियां बदमाश को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को दिए थे। जिसके क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। बीती 16 जुलाई को थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अभियुक्त-इश्तियाक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त थाना इटियाथोक में पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2014 धारा 376डी,504,50 भादवि व 3/4 पॉक्सो ऐक्ट में वांछित था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया था। अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।