Breaking News

शादी समारोह में जा रहे लोगों से भरी बस नहर में गिरी, 7 की मौत, 12 घायल

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक बस के सागर नहर में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसा मंगलवार तडक़े दर्शी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग पोडिली से काकीनाडा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस में 35 से 40 लोग सवार थे। दर्शी के बास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सागर नहर में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव अभियान शुरु किया। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने यात्रा के लिए राज्य के स्वामित्व वाली आंध्र प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम की एक बस किराए पर ली थी। इस दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते ये हादसा हो गया। मरने वालों की पहचान अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी (60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजहां (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35) और शेख हिना (6) के रूप में हुई।
दर्शी में हुए इस हादसे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है। सीएम कार्यालय से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दर्शी में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों की बेहतर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

Check Also

सहकारिता व्यक्ति की समृद्धि का आधार है-एम0पी0 अग्रवाल

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *