Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ/गोण्डा। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाते हुये पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर गोण्डा पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये 5 शातिर चोरों को गिरप्तार किया है, गिरप्तार अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान पुलिस ने बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना परसपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 अभियुक्तों को गिरप्तार किया है, पूछताछ में गिरप्तार अभियुक्तों ने अपना नाम श्याम मनोहर पासी,राकेश सोनी, सुनील सोनी,शिवशंकर गुप्ता, पीर मोहम्मद बताया है। इनके पास से पुलिस नेे 02 अदद मंगलसूत्र (पीली धातु), 05 अदद विछिया सफेद धातु, 02 अदद कड़ा सफेद धातु, 05 अदद चादी के सिक्के, 01 जोड़ी झुमका(पीली धातु), 01 अदद साइकिल बरामद किया है। गिरप्तार अभियुक्तों ने पुलिस को चोरी की वरदात करने की बात कबूली, उन्होंने बताया कि वह बीते महीने 25/26 अगस्त की रात मे ओमप्रकाश तिवारी पुत्र रामनेवल सिंह के घर, दिनाकं 26/27 अगस्त की रात्रि में अवधेश सिंह पुत्र स्व0 रामबुझारत सिंह के घर, दिनाकं 27/28 अक्टूबर की रात में संजय तिवारी पुत्र स्व0 जवाहर लाल तिवारी के घर में चोरी की थी। इस संबध में थाना परसपुर में मुकद्मा भी दर्ज किया गया था। जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इन चोरों को गिरप्तार करने में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर व एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह की अहम भूमिका रही।