Breaking News

एनर्जी एफिशिएंट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी पर कार्यशाला आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा द्वारा लखनऊ में “एनर्जी एफिसिएन्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव द्वारा पैट कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित डेजिगनेटेड कन्जयूमर्स द्वारा किए गए कार्यों एवं ऊर्जा बचत की सराहना की, साथ ही अपने परिसर/इण्डस्ट्रीज एवं घरों में सोलर रूफ टॉप एवं नई ऊर्जा दक्ष तकनीकी का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पंचामृत में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में सहयोग प्रदान करने के लिए आह्वाहन किया गया। मुख्य अतिथि श्री अरथाना द्वारा भारत के कार्बन मार्केट, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए भारत सरकार की विभिन्न नीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में विभिन्न ऊर्जा दक्ष तकनीकी पर प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में एक्स-प्लेट नैनोटेक्नॉलोजी की कोटिंग द्वारा इंधन के ज्वलन में सुधार कर ऊर्जा बचत, ट्राई जनरेशन तकनीकी से स्टीम, पावर, एयर कण्डीशनिंग तथा कार्बन केप्बर, उपयोगिता एवं स्टोरेज के साथ ही बायो गैस से कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित कर मीथेन उत्पादन एवं उस पर आधारित विद्युत उत्पादन पर चर्चा की गई। रियल टाइम पावर फैक्टर कन्ट्रोल तथा सेचुरेटेड स्टीम पर आधारित माइक्रो टरबाईन से विद्युत उत्पादन आदि विषयों पर चर्चा की गई। उद्योगों को बीईई भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता एवं बैंकों से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक सहयोग के संदर्भ में भी चर्चा की गई। अन्त मे गिरीश कुमार, सीनियर एनर्जी कन्सलटेण्ट द्वारा सचिव यूपीनेडा, सभी प्रस्तुतकर्ताओं एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम से पूर्व कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न सेक्टर्स में चिन्हित डेजिगनेटेड कन्जयूमर्स, शुगर उद्योगों तथा लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में आर. पी. सिंह वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-1 द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीआईजेड के ए. के अस्थाना, सचिव यूपीनेडा पंकज सिंह एवं सभी प्रस्तुतकर्ताओं व प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। पंकज सिंह, सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी यूपीनेडा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

 

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *