Breaking News

लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास बड़ा हादसा होने से टला, जानिए कारण

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास बड़ा हादसा होने से टल गया, दरअसल जब लोग अपने गंतव्य के लिए आ जा रहे थे, तभी अचानक विवि के सामने की सड़क अचानक धंसने लगी, और देखते ही देखते गहरे गड्डे में तब्दील हो गयी। बताया जाता है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास आज सुबह मेट्रो स्टेशन के पास बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के घर के सामने बारिश के चलते सड़क धंसी गई। बताया जाता है कि सड़क पर करीब 15 से 20 फीट का गड्डा हो गया। सड़क में गड्डा होने से ट्रैफिक जाम होने लगा जिसके बाद स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन कर जाम खुलवाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा था। जिस वजह से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। इस हादसे के बाद रास्ते को डायवर्ट किया गया। गलीमत रही सड़क धंसने के समय वहां पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस रास्ते से रोजाना काफी वाहनों का आना जाना होता है। राजधानी में पिछले काफी समय से लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बताया जाता है कि लखनऊ विश्वविद्यालय से आईटी मार्ग पर नीचे से पानी का रिसाव हो रहा था। लगातार पानी का रिसाव होने के कारण सड़क धंस गई।

सूचना पर पहंुचे पीडब्लूडी के अधिकारियों ने सड़क धंसने के बाद उसके चारों ओर बैरीकेटिंग करा दी है। साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है। वाहनों को दूसरी तरफ से निकालने की व्यवस्था की गई है। वहीं सड़क धंसने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गड्ढे के अंदर से पानी का रिसाव होते हुए साफ दिखाई दे रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि भारी बारिश और लगातार पानी का रिसाव होने की वजह से ही सड़क धंस गई और इतना बड़ा गड्ढा हो गया है। लोक निर्माण विभाग की अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल निगम की सीवर लाइन में रिसाव की वजह से सड़क धंसी है। सीवर लाइन दुरुस्त होने के बाद सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। जवाहरलाल नेहरू अर्बन रिन्यूअल मिशन और अमृत मिशन के तहत लखनऊ में सैकड़ों किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई हैं। इनकी गुणवत्ता की जबरदस्त अनदेखी हुई है। जिसके चलते जगह-जगह भूमिगत सीवर लाइन में रिसाव होने की वजह से सड़क धंस रही है।

Check Also

कुलपति ने दी, राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर लॉन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *