Breaking News

श्रद्धा ने क्यों वापस ली आफताब के खिलाफ शिकायत, गोडीवन ने खोला राज

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आरोपी आफताब इतना चालाक है कि वह आए दिन अपने बयान बदल रहा है। एक तरफ कोर्ट ने उसके नार्को टेस्ट के आदेश दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस आज सबूतों की जांच के लिए आफताब के गुरुग्राम कार्यालय पहुंची. पुलिस ने कल जहां तलाशी ली थी, वहीं आज पुलिस मेटल डिटेक्टर लेकर गुरुग्राम पहुंची, दरअसल इसी जगह से पुलिस ने कल कुछ सबूत बरामद किए थे. पुलिस को शक है कि आफताब ने गुरुग्राम में ही हथियार फेंके थे। दिल्ली पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हो गई है।


बता दें कि इससे पहले आफताब ने बयान दिया था कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं, लेकिन हाल ही में उसने अपना बयान बदल दिया। अब वह इसे 18 टुकड़ों में काटने की बात कर रहा है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। अब पुलिस आफताब के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है। वहीं सच्चाई का पता लगाने के लिए उसका नार्को टेस्ट कराया जाएगा।
बॉस और भाई के कहने पर गॉडविन तुरंत श्रद्धा को नालासोपारा के तुलिंज थाने ले गए. वहां उन्होंने आफताब के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद आफताब ने ड्रामा किया कि श्रद्धा, अगर तुमने शिकायत वापस नहीं ली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, जिसके बाद श्रद्धा ने दया की और केस वापस ले लिया।
श्रद्धा के सहयोगी के भाई गोडीवन ने आज दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. गॉडविन ने 6 घंटे तक दिए एक बयान में कहा कि श्रद्धा ने नवंबर 2020 में अपने बॉस से मदद मांगी थी, जिसके बाद बॉस ने सीधे गोडीवान के भाई से कहा कि वह उसकी मदद करें.

Check Also

महिला यात्रियों का पर्स चुराने वाले चोर को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। थाना जीआरपी चारबाग द्वारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो में चढते-उतरते समय व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *