Sunday , April 6 2025
Breaking News

ग्राम चौपालों से ग्रामीणों की राह हुयी आसान

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामों में आयोजित किए जा रही ग्राम चौपालों के बेहतर परिणाम निखर कर सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बीते शुक्रवार को ग्राम चौपालो का आयोजन कर जहां लोगों की समस्याओं को सुलझाया गया तो वहीं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित विकास व निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत को समझा जा रहा है, वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा 30दिसम्बर को वाराणसी जिले की तीन ग्राम पंचायतो से ग्राम चौपालों का शुभारंभ किया गया था।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गयाए जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्राम चौपालों में प्रतिभाग किया। ग्राम चौपालों में अब तक 3 लाख से ऊपर ग्रामीणों ने सहभागिता की और 25 हजार से अधिक संदर्भों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तो वहीं अन्य मामलों के निस्तारण के उच्च स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों को संदर्भित करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपालों से पूर्व सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्राम में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया, गया जिसमें 13 हजार से अधिक परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम चौपालों से वापस आने के बाद फीड बैक भी लिया जा रहा है। ग्राम चौपालो से संकलित की जा रही रिपोर्ट में जिन सन्दर्भों का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। उनमें कम से कम दो शिकायतकर्ताओं के नाम व पते और मोबाइल नम्बर भी एकत्र किये जा रहे हैं, ताकि उन्हें बात करके शिकायत निवारण की गुणवत्ता व संतुष्टि के बारे में जमीनी, व वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जा सके।

ग्राम्य विकास आयुक्त जी. एस. प्रियदर्शी ने बताया कि ग्राम चौपालों के प्रति ग्रामीणो मे बहुत उत्साह है और उनके उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं । ग्राम चौपालों से पूर्व गांव की विशेष सफाई भी करायी जा रही है। उन्होंने जिलों के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों से पूर्व निर्धारित रोस्टर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग चौपालों से लाभ ले सकें। श्री प्रियदर्शी ने कहा कि इसी तरह से प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाता रहेगा और ग्राम चौपालों में लखनऊ से भी विभागीय उच्च अधिकारी प्रतिभाग करेंगे तथा जनप्रतिनिधियों को भी चौपालों में भाग लेने की अपील की गई है।

Check Also

परिवहन निगम में 05 हजार संविदा महिला परिचालकों की होगी भर्ती

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *