लखनऊ/गोरखपुर,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों और विवि प्रशासन के बीच पूर्व में हुयी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मौज्ूदा कुलपति प्रो पूनम टंडन ने छात्रों और विवि प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने व उनके रहने खाने जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित शैक्षिक वातावरण स्थापित करने को लेकर काफी संजीदा नजर आ रही हैं। कुलपति ने आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर छात्रावास के अधीक्षक एवं अभिरक्षकों की बैठक कर निर्देश जारी किये हैं।
कुलपति प्रो पूनम टंडन की अध्यक्षता में सभी छात्रावास के अधीक्षक तथा अभिरक्षक की बैठक में छात्रावास अधीक्षकों को छात्रों को रहने एवं खाने को लेकर किसी तरह की कोई मुरव्वत न करने के निर्देश दिये हैं। कुलपति ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है ऐसे में एक सप्ताह में हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया को मेरिट के आधार पर तथा आरक्षण की व्यवस्था को ध्यान में रख कर पूरा किया जाए। कुलपति ने कहा कि छात्रावास आवंटन में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न पृष्ठभूमि के इन विद्यार्थियों को जो बाहर से शहर में नए आये है उन्हें होस्टल की ज्यादा आवश्यकता होती है। इसके साथ ही कुलपति ने होस्टल में मेस सुविधा के समय से सुचारू संचालन पर भी जोर दिया। प्रो टंडन ने कहा कि हॉस्टल में विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाए जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। कुलपति ने सभी अधीक्षक तथा अभिरक्षक को एक साथ बैठ कर होस्टल के नियमों का अध्ययन करने तथा उनमें अगर आवश्यकता हो तो संसोधन का प्रस्ताव देने को कहा। बैठक में कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, चीफ वार्डन प्रो शिवाकांत सिंह, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो दिव्या रानी सिंह, अभियंता शशांक श्रीनेत तथा सातों छात्रावासों के अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …