| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। आईएमएस के नवीनीकृत सेमिनार हॉल का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में एवं प्रो. विनीता काचर ओएसडी, आईएमएस, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, छात्रों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलगीत गायन और प्रोफेसर विनीता काचर के स्वागत भाषण के साथ हुई।
प्रोफेसर विनीता काचर, ओएसडी ने माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय का स्वागत किया। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन एवं प्रो. डी.के. सिंह एवं विभिन्न विभागों के अन्य लोग उपस्थित थे। प्रोफेसर. विनीता काचर ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से नवीनीकृत सेमिनार हॉल के उद्घाटन के अवसर पर आईएमएस के संकाय सदस्यों को नए लैपटॉप वितरित करने का अनुरोध किया। यह हाल सिस्टम नेटवर्किंग और ऑडियो, वीडियो इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर बैठने की क्षमता से लैस नई तकनीक से नवीनीकृत किया गया है। इस अवसर पर कुलपति ने आईएमएस के शिक्षकों से बातचीत की और उनकी सराहना की। वहीं डॉ. अमिताभ रॉय ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।
Modern Bureaucracy