Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के 66वें दीक्षांत समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए विवि के कुलपति आलोक राय एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं, विवि में इन दिनों बैठकों का सिलसिला काफी तेजी के साथ चल रहा है। बारीक से बारीक चीजों पर कुलपति की पैनी नजर है। कुलपति आलोक राय की मेहनत का ही नतीजा है जो विवि मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर कुलपति ने संबंधित विभिन्न व्यक्तियों से सूचना प्राप्त की और उसका पीपीटी प्रेजेंटेशन भी देखा। बैठक के दौरान कुलपति ने अकिधकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिये। कुलपति के नेतृत्त्व में विवि के अधिकारियों के साथ हुयी आज अहम बैठक में पंडाल की व्यवस्था, तत्पश्चात कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आगमन और कार्यक्रम का मिनट टू मिनट विवरण, कुलाधिपति एवं राज्यपाल के नेतृत्व में शोभायात्रा का निकलना और उसका मंच पर पहुंचना, मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, उनके माता-पिता और अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। वहीं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, मंच की साज-सज्जा, मंच के सम्मुख बड़ी रंगोली, महाविद्यालयों से आने वाले प्राचार्य, मंच पर कुलाधिपति और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मुख आवश्यक सामानों की सूची आदि के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और उसके संबंध में संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक दिशा निर्देश कुलपति ने दिए। कुलपति ने यह भी निर्देश दिया कि इस समारोह में कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को उनके अनुभव का प्रमाण पत्र भी दिया जाय।