Breaking News

संस्कृति सुरभि महोत्सव में महिला पहलवानों ने दिखाया दम

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर के ज्यूरिस हाल में चल रहे संस्कृति सुरभि महोत्सव में आज चैथे दिन वेटलिफ्टिंग ,बालीवुड क्विज,हिंदी कविता फाइनल, वालीबाल, नृत्य, शतरंज सहित 10 से अधिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। सुरभि महोत्सव में सोलो सिंगिंग फाइनल के प्रतिभागियों ने जमकर संमा बांधा, तो वहीं प्रतिभागियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम, आपका मुस्कुराना गज्जब ढा गया। छात्र द्वारा गाये गये इस गीत पर जमकर तालियों की गड़गड़ाहट सुनायी दी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक चारु तिवारी एवं अंकिता शुक्ला थी। गायन प्रतियोगिता में 30 से अधिक छात्रों ने अपने दमदार फरफार्मेन्स से फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं कार्यक्रम में पोयट्री प्रतियोगिता की शुरूवात के अवसर पर कभी बेचैन करती है,कभी ये खार देती है, मोहब्बत एक डायन है लड़के मार देती है, जिसे सुनकर श्रोता सकते में आ गये। लिटरेरी हेड शिवम मिश्रा की इन्ही लाइनों के साथ पोयट्री प्रतियोगिता के फाइनल की शुरुवात हुई। लखनऊ विश्वविद्यालय के पोयट्री कम्प्टीशन के को-कॉर्डिनेटर मेहरबान अली ने बताया पिछले दिन पहले राउंड के बाद 9 प्रतियोगियो हर्ष पांडेय,रिफत परवीन,अलीशा, खुशी जैन,शिवांश मिश्रा,सौम्या सोनी आदि ने फाइनल में जगह बनाई थी। आप को बता दे संस्कृति सुरभि महोत्सव का आज चैथा दिन था जिसमें ,वेटलिफ्टिंग ,बालीवुड क्विज,हिंदी कविता फाइनल,वालीबाल,नृत्य,शतरंज सहित 10 से अधिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कमेटी के डायरेक्टर प्रो० सतीश चंद्र ने बताया लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी, कालेज, सिटी ला कालेज,नेशनल कालेज के बच्चो ने जमकर प्रतिभाग किया। आपको को बता दे कल 2 दिसम्बर संस्कृति सुरभि का समापन दिवस है। कमेटी के अध्यक्ष डॉ उग्रसेन वर्मा ने बताया कल के ही दिन विजेताओं को ट्राफी,एव मेडल्स वितरित किये जायेंगे,जिसमे लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर प्रो०आलोक कुमार राय सहित राजधानी के कई विश्वविद्यालयो एव महाविद्यालयों के डीन, प्रोफेसर्स,जिले के प्रमुख पदाधिकारी एव अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

Check Also

एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःयूपी एसटीएफ ने थाना परसपुर जनपद गोण्डा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *