Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः भारत स्काउट गाइड के 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आज पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज एल्डिको शाखा में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजन के उपरांत गणेश वंदना ,सर्व धर्म प्रार्थना एवं विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला संस्था के संरक्षक एवं मुख्य अतिथि डा. आर.पी. मिश्र ने स्काउट गाइड के 75 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए स्काउट्स और गाइड्स से कहा कि प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का काम अवश्य करें जिससे समाज में किसी भी व्यक्ति की सहायता हो और आप गर्व का अनुभव करें। विद्यालय प्रबंधक विजेंद्र सिंह ने अनुशासन का महत्व बताते हुए स्काउट गाइड को स्वानुशासन की ओर प्रेरित किया। जिला संस्था की उपाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व स्काउट गाइड का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड गतिविधियों में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संस्था के ट्रेनिंग काउंसलर मोहम्मद सोहेल ने किया। इस अवसर पर जिला संस्था के संरक्षक एवं मुख्य अतिथि डॉ आर पी मिश्र, जिला उपाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर पूनम संधू ,जिला आयुक्त संगीता अग्रवाल , जिला सचिव अनिल शर्मा , विद्यालय प्रबंधक विजेंद्र सिंह , जिला संगठन आयुक्त गाइड मधु हंसपाल ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष कुमार सिंह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं रोवर रेंजर एवं स्काउट गाइड उपस्थित थे।