Breaking News

निर्माण कार्य की सुस्त रप्तार पर, यूपी सिडको के इंजीनियरों को लगी फटकार

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा कराये जा रहे निर्माण की सुस्त रप्तार को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कार्यदायी संस्था से उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर कोई कमी दिखायी दी तो उसके लिए संबधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। सभी कार्य समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्वक पूरे किये जाये।
परिवहन मंत्री द्वारा आज विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने यूपीसीडको द्वारा निर्माण कार्यों में बरती जा रही शिथिलता पर रोष व्यक्त किया। सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों की मांग पर जहां-जहां जिला प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराई गयी है। वहां निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। परिवहन मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रकरण में कार्यवाही शीघ्रता से कराई जाए। उन्होंने देश के शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर बस अड्डों का नामांकन कराने की कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अयोध्या के मिल्कीपुर में बस स्टेशन के लिए जिला प्रशासन से निःशुल्क भूमि प्राप्त कर बस स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा संबंधी निर्माण योजनाओं यथा ड्राइविंग टेªेनिंग एण्ड टेस्टिंग इन्स्टीट्यूट, इन्सपेक्शन एण्ड सर्टिफिकेशन सेन्टर, आॅटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग टैªक एवं इन्स्टीट्यूट आॅफ ड्राइवर टेªनिंग एण्ड रिसर्च सेन्टर तथा सड़क सुरक्षा कोष के अंतर्गत पूॅजीगत मद में प्राविधानित बजट के सापेक्ष शासन द्वारा निर्गत की गयी वित्तीय स्वीकृतियों में से वर्तमान में संचालित निर्माण परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष निर्गत वित्तीय स्वीकृतियों का व्यय वित्तीय वर्ष के अंत तक अवश्य कर लें। कार्यदायी संस्थाओं से उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त कर शासन को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। इसके साथ-साथ आईडीटीआर रायबरेली, डीटीटीआई अयोध्या तथा 13 स्क्रैपिंग सेंटर का लोकार्पण, 41 एटीएस, 36 स्क्रैपिंग सेंटर एवं 32 डीटीसी के शिलान्यास के कार्यक्रम 11 मार्च तक कराये जाने के निर्देश दिये।

Check Also

केजीएमयू में यूपी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पैरामेडिकल विज्ञान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *