Breaking News

आज किसान महापंचायत, लाखों किसानों की जुटने की उम्मीद

Getting your Trinity Audio player ready...

 

मुजफ्फरपुर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने पर आज यानि शुक्रवार को एक महापंचायत का आयोजन कर रही है। इसमें आसपास के जनपद से किसान हिस्सा लेंगे। इस महापंचायत को लेकर जहा धरना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 28 जनवरी से जीआईसी मैदान में किसान धरना दे रहे हैं। किसानों ने गन्ना मूल्य घोषित कराने और बकाया भुगतान सहित आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी हुई है। इसके अलावा किसानों के ट्यूबवेल पर लगाए जा रहे बिजली मीटर का भी विरोध हो रहा है।
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 28 जनवरी से जीआईसी मैदान में किसान धरना दे रहे हैं। किसानों ने गन्ना मूल्य घोषित कराने और बकाया भुगतान सहित आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी हुई है। महापंचायत के दौरान कोई भी बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
पुलिस प्रशासन ने जाम से निपटने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत कड़े इंतजाम किए हैं। महापंचायत स्थल के आसपास का रूट डायवर्ट किया गया है।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *